संतोष गोदियाल ने 7 जरूरतमंद परिवारों को सौ सौ गज जमीन दान की

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। पौड़ी गढ़वाल के गोदा ग्राम के लाल संतोष गोदियाल ने 7 जरूरतमंद परिवारों को सौ सौ गज जमीन दान की। आज के दौर में जब लोग एक-एक इंच जमीन के लिए लड़ाई करते हैं ऐसे दौर में पौड़ी गढ़वाल में ग्राम गोदा में जन्मे संतोष गोदियाल जो वर्तमान में चंडीगढ़ में अपना काम करते हैं आज डोईवाला के नजदीक हंसूवाला, दुधली रोड पर प्रत्येक परिवार 100 गज जमीन दान की। भूमिदान क्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने संतोष गोदियाल के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे एक नजीर बताया उन्होंने कहा प्रत्येक संपन्न व्यक्ति को इसी प्रकार से जरूरतमंद परिवारों को भूमि दान , जरूरतमंद कन्या का कन्यादान जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दान आदि जरूर करना चाहिए यही वास्तविक मानव धर्म है। जरूरतमंद कमला, वाली, सरोज, रश्मि, पूजा, सुजाता, बबली को भूमि दान की गई। कार्यक्रम में संतोष गोदियाल सुनैना गोदियाल, समाजसेवी जगदंबा प्रसाद मैठानी,प्रेम सिंह नेगी नेनाराम रामदयाल दुर्गा रानी आद्या गोदियाल पूनम आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *