देहरादून। आज महानगर कार्यालय बीजेपी परेड ग्राउंड में अनुसूचित जाति मोर्चा महानगर भाजपा की ओर से संविधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को फूल माला पहनाकर शॉल ओढ़ाकर एवं संविधान की बुकलेट दी गई एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा श्री धर्मपाल घाघट ने की तथा सुंदर संचालन महानगर महामंत्री जगराम सिंह जी ने क्या इस अवसर पर कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि माननीय अजय कुमार जी महामंत्री संगठन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की बनाये संविधान पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा राजनीतिक दलों को राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर संविधान के अनुरूप चलना चाहिए विशेषकर युवा पीढ़ी को संविधान की जानकारियां रखनी चाहिए उन्होंने कहा क्योंकि जिधर जवानी चलती है तो उधर जमाना चलता है, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुश्री डॉ स्वराज विद्वान जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, तथा बाबा साहब द्वारा संविधान की जानकारियां दी महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री सीताराम भट्ट जी ने कार्यक्रम में आए देव तुल्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संकल्प भी दिलवाया ,राज्य सफाई कर्मचारीआयोग के सदस्य जयपाल वाल्मीकि जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया उन्होंने कहा 2014 से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई दलितों से संबंधित अनुसूचित समाज से संबंधित जिनका की अनुसूचित समाज निरंतर उन योजनाओं का लाभ ले रहा है प्रदेश के महामंत्री रविंदर वाल्मीकि , जी ने भी सब को संबोधित किया रविंद्र कटारिया , जी ने भी संविधान से संबंधित अनेकों जानकारी दी अंत में महानगर अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा धर्मपाल घाघट द्वारा सभी को बताया गया कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कि अनुसूचित समाज की सच्ची हितैषी पार्टी है वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जितनी भी जन कल्याण कारी योजना है वह अनुसूचित समाज हित में है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान लिखा है उसमें हमें सर उठा के जीने का अधिकार मिला है और अपने अधिकारों से लड़ने के लिए उसमें संविधान मिला है वे संविधान से जुड़ी कई जानकारियां भी दी अंत में समापन की घोषणा भी की इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित महानगर महामंत्री रतन विशाल गुप्ता जी सिंह चौहान , राजेश राजोरिया जी विपिन चंचल जी महामंत्री संदीप चौहान जी मनोज कुमार जी कार्यक्रम संयोजक कुलवंत शुद् जी अर्जुन बसोर जी जसवीर जी लल्लन जी राजेश जी नरेंद्र चौधरी जी तारा देवी तृप्ता जी विशाल जी एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
![](https://doonroyalnews.com/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-26-at-15.24.26.jpeg)