देहरादून, 06 दिसंबर। संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की पुण्य तिथि पर कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी नवीन जोशी, पूर्व राज्यमंत्री व संयोजक अखिल भारतीय पंचायत परिषद उत्तराखंड मनीष कुमार प्रदेश, अमरजीत सिंह,पूर्व पार्षद ललित भद्री, सौरब नोटियाल ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब कहा करते थे कि मैं उस धर्म को मानता हूं जो स्वतंत्रता समानता और भाईचारा सिखाता है जिसका उन्होंने जीवन पर्यन्त पालन किया। उन्होंने भारत को इतना मजबूत ग्रंथ दिया जो लोकतंत्र का मजबूत आधार है जिसमे समानता का अधिकार जिसमे हर वर्ग के व्यक्ति हर जाति धर्म के व्यक्ति को बराबरी का दर्जा दिया गया। आज हमारा लोकतंत्र विश्व में सबसे मजबूत है और अनेकता में एकता का परिचायक है। जो समस्त भारत वर्ष को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है। और हम सब भारतीय हैं के मूलमंत्र से राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश देता है। यही कांग्रेस की विचारधारा है। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को अपना प्रेरणास्रोत मानकर उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र को मजबूती दी है।
