सशस्त्र सेना झंडा दिवस – माँ भारती के सपूतों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की

शिक्षा हरियाणा समाचार

फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम में माँ भारती के वीर सपूतों व उनके परिजनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी देशवासियों से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने का संदेश दिया। सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी प्रिंसिपल रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि भारत को स्वतंत्रता मिलने के पश्चात 28 अगस्त 1949 को भारत सरकार द्वारा भारतीय सेना के जवानों के कल्याण के लिए एक समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने 7 दिसंबर को प्रतिवर्ष झंडा दिवस मनाने के लिए चुना। वीर जवानों के कल्याण हेतु धन जमा करने के लिए समिति ने लोगों के बीच छोटे झंडे बांटकर चंदा इकट्ठा किया। इस झंडे में तीन रंग लाल, गहरा नीला और हल्का नीला, तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर किए गए धन संग्रह के तीन मुख्य उद्देश्य हैं युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण तथा सहयोग के लिए और सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार का कल्याण;
सशस्त्र बलों के वीरों का बलिदान, समर्पण व उनकी कर्मठता हम सभी के लिए महान प्रेरणा है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि देश के सम्मान की रक्षा के लिए हमारी सीमाओं पर बहादुरी से लड़ने वाले हमारे देश की तीनों सेनाओं के जवानों को कोटि कोटि नमन, हम अपने सभी वीर सैनिकों के त्याग, अदम्य साहस और जीवटता के कारण सुरक्षित जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा की यह हमारे देश के प्रत्येक नागरिक का सामूहिक कर्तव्य है कि वह इनकी देखभाल, सहायता, पुनर्वास और वित्तीय सहायता प्रदान करने की दिशा में स्वैच्छिक योगदान करें। झंडा दिवस देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों, दिव्यांग पूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं, शहीदों के आश्रितों की देखभाल करने के लिए मदद सुनिश्चित करता है और उनके प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आज प्राचार्य मनचन्दा, कॉर्डिनेटर डॉक्टर जसनीत कौर, छात्रा ताबींदा, रितु कुमारी, प्रीति और सिया ने सुंदर पेटिंग द्वारा देश सशस्त्र बलों के प्रति कृतज्ञता और प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *