एस एम सी बैठक – ऑनलाइन सैट एग्जाम एवम अन्य विषयों पर विचार विमर्श

शिक्षा हरियाणा समाचार

फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमति ज्योति गुलाटी मुख्य अतिथि रही। बैठक में प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुलाटी, पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में समिति के सदस्य दिलीप, धर्मवीर सहित ग्यारह सदस्यों ने और विद्यालय की अध्यापिकाओं ने सहभागिता की। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई अत्यधिक प्रभावित हो रही है और अब वायु प्रदूषण के कारण विद्यालय बंद है तथा सेट परीक्षा भी ऑनलाइन माध्यम से करवाई जा रही है। निःसंदेह ऑनलाइन माध्यम से चुनौतियां अधिक है तथापि सभी अध्यापक प्रयासरत हैं को छात्राओं की ऑनलाइन सैट परीक्षा में कोई बाधा न आने पाए। समस्त विद्यालय परिवार विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग से बालिकाओं को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने के प्रयास रत हैं। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि जैसे ही उच्चाधिकारियों से विद्यालय पुनः खोलने के आदेश मिलेंगे, प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों और बालिकाओं को इस विषय में सूचित कर दिया जायेगा ताकि सभी शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित गाइडलाइंस की अनुपालना शत प्रतिशत सुनिश्चित की जा सके। एस एम सी अध्यक्ष और सदस्यों ने सर्वसम्मति से टूटे हुए बैंचो की मरम्मत, जल भराव होने पर वैकल्पिक व्यवस्था करने, पुराने एवम जीर्ण हो चुके बिजली की तार और फिटिंग्स बदलने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया तथा यह भी कहा कि सभी बच्चों के अभिभावकों को भी जागरूक किया जाए कि विद्यालय खुलने पर वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें ताकि उन की पढ़ाई में किसी प्रकार की बढ़ा अवरोध न आए । सदस्यों की ओर से यह भी परामर्श आया कि बालिकाओं की मुख्य विषयों जैसे गणित, विज्ञान, अंग्रेजी आदि की अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जाए ताकि कोरोना और एअर पॉल्यूशन में विद्यालय बंद रहने के कारण बाधित रही पढ़ाई की कमी को पूरा किया जा सके। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने एस एम सी अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को आश्वस्त किया की वे उच्च अधिकारियों से मिलकर बहुत शीघ्र सभी प्रस्तावों और अतिरिक्त कक्षाओं को प्रारंभ करवाएंगे। उन्होंने एस एम सी अध्यक्ष, एस एम सी सदस्यों, सभी अध्यापकों का बैठक में विचार विमर्श के लिए सम्मिलित होने और महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *