भगवती प्रसाद गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर केके शर्मा को हरिद्वार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। अध्यात्म चेतना संघ की ओर से आयोजित विराट गीता महोत्सव में यह सम्मान उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें ऋषिकुल आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में चिकित्सा के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्य के लिए दिया गया। इस मौके पर डा0 केके शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। इसके लिए मैं और मेरा स्टाफ पूरी तरह तत्पर है।