देहरादून 26 दिसम्बर। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के सर्वमान्य नेता अगर कोई है तो वह हरीश रावत ही है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत के पीछे जहां वर्षों वर्षों का उनका अनुभव है, वही संघर्ष करने की क्षमता भी उनमें बेजोड़ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हरीश रावत, प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, गणेश गोदियाल, किशोर उपाध्याय, हीरा सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह सजवान, मंत्री प्रसाद नैथानी जैसे संघर्षशील नेताओं का लंबा आभामंडल है। जिसका भाजपा कभी मुक़ाबला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा की कांग्रेस को छल करके तो हराया जा सकता है लेकिन जनता का बल कांग्रेस के साथ है और इसलिए कांग्रेसी इस वक्त अजेय की स्थिति में है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि देखा जाए तो राष्ट्रीय स्तर पर भी कांग्रेस आलाकमान चाहे तो हरीश रावत सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व के रूप में भी कांग्रेस को नेतृत्व दे सकते हैं। धीरेंद्र प्रताप ने कहा की पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जो हरीश रावत के बाबत टिप्पणी की है वह छोटे मुंह से बड़ी बात जैसे ओछे बयान से ज्यादा कुछ नहीं है।” धीरेंद्र प्रताप ने कहा राज्य में हरदा लहर चल रही है और चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस ही कांग्रेस दिखाई देगी।