देहरादून। आज डोईवाला विधानसभा में तेलीवाला क्षेत्र में पूर्व राज्य मंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयोजक मनीष कुमार के नेतृत्व में नए सदस्यों को कांग्रेस के साथ जोड़ा गया और पंचायत परिषद का विस्तार किया गया। सभा में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। आज प्रदेश की जनता भाजपा की जनविरोधी सरकार से त्रस्त आ चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास ठप हो चुका है। भाजपा ने लोक लुभावने सपने दिखाकर जनता से वोट लिया और उनको जुमलो की माला पहनाई। परंतु आज 5 साल लगभग पूरे होने वाले हैं और प्रदेश की जनता ने भाजपा के असली चेहरे को समझ लिया है। आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस को विजय बनाने का संकल्प ले रही है। भाजपा ने प्रदेश में केवल महंगाई बढ़ाई है। आज पंचायत परिषद का गठन करते हुए संयोजक मनीष कुमार ने शिवम सती को कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष डोईवाला, तुलसी देवी को वार्ड अध्यक्ष, पंकज नेगी को जिला परवाह दून उपाध्यक्ष, गौतम कुमार को जिला महामंत्री परवादून मनोनीत किया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती अंजू कुमार भंडारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र चौहान, सुनील सैनी, चंद्र मोहन कोठियाल, पंकज नेगी, दीपक प्रजापति, हनीफा मेहराज, जाहिरा इरशाद, अली अकबर, शंकर सिंह मेहरारू, साहिबा, नूर हसन, आबिद, मेहताब अली, राशिद अंसारी, समीर समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।