देहरादून। कोरोना के नए वैरिएंट ओमक्रोन की दस्तक के बाद कोरोना का संक्रमण निरंतर बढ़ रहा है। 13 जिलों वाले प्रदेश में अभी बाकी जगह फिर भी राहत है, मगर देहरादून में हालात चिंताजनक नजर आने लगे हैं। बीते एक सप्ताह में सामने आए संक्रमण के मामलों का आकलन करें तो 58 फीसद व्यक्ति यहीं संक्रमित पाए गए। 26 दिसंबर से एक जनवरी तक उत्तराखंड में कोरोना के 380 नए मामले पाए गए हैं। चिंता की बात यह है कि इसमें 222 व्यक्ति अकेले देहरादून में संक्रमित पाए गए। यह स्थिति बताती है कि यदि यहां कोरोना संक्रमण के नियमों का कड़ाई से पालन नहीं कराया गया तो जल्द ही कम्युनिटी स्प्रेड (सामुदायिक प्रसार) की स्थिति आ सकती है। संक्रमण के मुताबिक ही दून में एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में इस समय एक्टिव केस की कुल संख्या 367 है और 182 एक्टिव केस अकेले दून में ही हैं। कोरोना की दूसरी लहर में भी संक्रमण की सर्वाधिक मार दून ने ही झेली है। लिहाजा, पिछले अनुभव से सबक लेकर अभी से रोकथाम के प्रयास तेज करने होंगे।
