देहरादून। डोईवाला विधानसभा के शेरगढ़ में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि कांग्रेस ही प्रदेश का विकास कर सकती है। भाजपा ने पूरे 5 साल मे देश को पीछे धकेलने का काम किया है। जिस गति से विकास होना चाहिए था वह उत्तराखंड राज्य में नहीं हुआ, चारों तरफ एक अंधकार सा छाया हुआ है। डबल इंजन होने के बाद भी प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, आसमान छू रही है। यह सरकार की विफलताओं का ही परिणाम है कि उत्तराखंड में बेरोजगारी अपने चरम पर है और महंगाई के कारण गरीब मजदूर तबके का दो वक्त की रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है। खाद्य पदार्थों की सब वस्तुओं ने आज महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं इसलिए आज समय आ गया है कि जनता कांग्रेस का साथ दें और अपना अमूल्य वोट कांग्रेस को दें ताकि प्रदेश में खुशहाली आ सके महंगाई कम हो सके बेरोजगारी दूर हो सके किसानों को उनका वाजिब दाम मिल सके महिलाओं को उनका सम्मान मिल सके और समाज के अन्य वर्ग भी सम्मान पूर्वक रह सकें। कांग्रेस सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज 200 नए लोगों को कांग्रेस का सदस्य बनाया और उन सभी से अनुरोध किया कि वह आने वाले समय में कांग्रेस का परचम आगे ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। कांग्रेस सदस्यता अभियान इसी प्रकार से अन्य क्षेत्रों में भी लगाया जाएगा और नए लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजली जनकल्याण एवं सामाजिक संस्था की अध्यक्षा श्रीमती अंजू कुमार भंडारी, जिला उपाध्यक्ष पंकज नेगी, ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष शिवम सती, सेवादल के प्रदेश सचिव शंकर सिंह मेहरारू, प्रदेश सचिव विक्रम राठौर, श्रीमती रेखा चौहान, पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील सैनी, , सुरेश, कार्तिक, आकाश, नंदलाल, चंपा, सुनील, कमलेश, रामवीर, लक्ष्मी, रतनलाल, रीटा, तरसेम, पिंकी, राजकुमार, चंदन समेत अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।