15 से 18 वर्ष की छात्राओं के लिए कोरोना वैक्सीन अभियान

शिक्षा हरियाणा समाचार

फरीदाबाद। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में जिला स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में 15 से 18 वर्ष की विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओं के लिए विशेष कोरोना वैक्सीन अभियान चलाया गया। जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि विद्यालयों में पढ़ रहे सभी बच्चे सुरक्षित रहे इसलिए कोरोना टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की कामना के साथ संपूर्ण देश एवम संपूर्ण विश्व में समस्त जन कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रहें। कोरोना से बचाव के लिए हम सभी को सामाजिक दूरी का पालन करने, घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनने और भीड़ से बचने जैसी गाइडलाइंस की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करनी होगी ताकि सभी कोरोना के संक्रमण से बचे रहें और स्वस्थ रहें। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने राष्ट्रहित व मानवहित में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों का अभिनंदन एवं हृदय की गहराइयों से आभार और धन्यवाद प्रकट किया। जूनियर रेडक्रॉस एवम् सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत में इस समय विश्व का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चला रहे है। प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी को निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर और फार्मेसिस्ट की टीम ने विद्यालय के अध्यापकों के सहयोग से विद्यालय की 15 वर्ष से 18 वर्ष के वर्ग की बालिकाओं का कोरोना रोधी टीकाकरण किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि कोरोना से हम सभी को सामूहिक रूप से बचना है। हमें कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ने के लिए नियमों का पालन करना जारी रखना है, मास्क पहनना, लगातार हाथ धोना, भीड़ के रूप में एकत्रित न होना एवम अन्य गाइडलाइन्स को पूर्ण रूप से मानना है। इसके साथ ही इम्युनिटी बूस्ट करने और स्वस्थ एवं फिट रहने के अन्य तरीकों को भी अपनाना है ताकि हम और हमारा समाज, सभी युवा और बच्चे इस महामारी के प्रकोप से बचे रहें क्योंकि अभी कोरोना बीमारी समाप्त नहीं हुई है और हमें पूरी सावधानी रखनी है। रविंद्र कुमार मनचन्दा ने स्वास्थ्य विभाग से आए डॉक्टर अनुक्रम भाटी, एएनएम शहनाज, रजनी, सविता और आशा वर्कर महिमा, चंदा और अनीता का बहुत बहुत आभार और अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि शाम तीन बजे तक विद्यालय की 761 बालिकाओं में से 430 बालिकाओं का टीकाकरण हो चुका था जो कि अभी भी निरंतरता में हैं। उन्होंने चिकित्सा स्टाफ का कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के लिए बहुत बहुत आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और समस्त स्टाफ ने भी उपस्थित रह कर छात्राओं को टीकाकरण के लाभ एवं आवश्यकता के बारे में निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *