देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कुमाऊं मंडल के डीडीहाट से तीन बार विधायक रहे कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता गोपाल दत्त के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। गोपाल दत्त को कांग्रेस का अत्यंत निष्ठावान नेता और समाज सेवा के लिए विख्यात व्यक्तित्व बताते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उनके निधन से कांग्रेस ने अपना एक बहुत ही धरती से जुड़ा नेता खो दिया है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय गोपाल दत्त ने आजीवन अपना समय समाज सेवा में गुजारा। उनके निधन से कांग्रेस ने अपना एक मजबूत नेता खो दिया है।