dehradun. श्री मोरारी बापू ने पंजाब में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ हुई घटना पर दुःख व्यक्त किया और प्रधान मंत्री के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने कहा, “देश और दुनिया में जो वरिष्ठ है और बलिष्ठ है ऐसे राजपुरुष और भारतवर्ष के आदरणीय एवं यशस्वी प्रधानमंत्री हैं श्री नरेंद्र भाई मोदी”।
उन्होंने आगे कहा,
“पंजाब में जो घटना घटी उससे मैं पीड़ा महसूस कर रहा हूं। ईश्वर सबको सद्बुद्धि प्रदान करें। आप हमारे देश के प्रधानमंत्री हो, आपके साथ जो व्यवहार हुआ है वह बहुत ही अप्रिय धटना है। खेर। परमात्मा आपको राष्ट्र की और दुनिया की सेवा करने के लिए और ज्यादा शक्ति, बल और तंदुरुस्ती अर्पण करें ऐसी श्री हनुमान जी के चरणों में मेरी अंतः करण पूर्वक की प्रार्थना। मेरी राम कथा की व्यास पीठ के साथ जुड़े सभी भाइयों -बहनों इसी प्रार्थना में सम्मिलित हैं”।
