देहरादून। मैं भी पन्ना प्रमुख अभियान प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा* प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रईस अंसारी ने बताया मैं अपने बूथ पर पन्ना प्रमुख हूं धामा वाला वार्ड 26 बूथ संख्या 18 और अपने बूथ पर पन्ना प्रमुख हैं पन्ना प्रमुखों के साथ अपने शिष्य नेतृत्व के दिशा अनुसार प्रदेश अध्यक्ष इंतजार दिशा निर्देश पर पन्ना प्रमुख अभियान का शुभारंभ हुआ विकास की तेज रफ्तार फिर से मोदी धामी सरकार जिसमें पदाधिकारियों सहित सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विकास की तेज रफ्तार फिर से मोदी धामी सरकार के साथ और सभी पन्ना प्रमुख होने शपथ ली के हम अपने अपने पन्नों के प्रत्येक वोटर को ले जाकर वोट डलवाने का पूरा प्रयास करेंगे और जो बुजुर्ग व विकलांग होंगे उनको हम अपनी गाड़ी से ले जाकर हम किसी का भी वोट व्यर्थ नहीं जाने देंगे शपथ लेने वालों में पन्ना प्रमुख रईस अंसारी सिमरनजीत सिंह सुमित सहगल राहुल भूमि पत्ता आदि मौजूद रहे.
