व्यापारियो के लिए किया जाए आयोग का गठनः पंकज मैसोन

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

एसकेएम न्यूज सर्विस
देहरादून। उत्तराखण्ड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव घोषणा पत्र के लिए भाजपा जनता से सुझाव आमंत्रित कर रही है। उत्तराखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के दावे के अनुसार 78 हजार से अधिक सुझाव भाजपा को मिल चुके हैं जहां एक तरफ ने भाजपा को अपने सुझाव दिए हैं वहीं व्यापारिक वर्ग ने भी भाजपा को अनेक सुझाव दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें चुनाव को देखते हुए व्यापारी वर्ग से भी सुझाव मांगे गये थे जिसमें आर्थिक उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक एवं अध्यक्ष पंकज मैसोन एवं उनके साथ अलग-अलग व्यवसाय के व्यापारियो ने अपने सुझाव पार्टी द्वारा दिए गए सुझाव पत्र में लिखकर भाजपा कार्यालय में रखी हुयी सुझाव पेटी में डाले। अध्यक्ष पंकज मैसोन का कहना है कि भाजपा को यह सुझाव दिया गया है कि व्यापारियो के लिए आयोग का गठन किया जाए। इसके साथ ही प्रत्येक व्यापारी का कम से कम एक करोड रूपये का बीमा किया जाए। वहीं उत्तराखण्ड के चैक पोस्टो पर व्यापारियों का शोषण बंद किया जाए। व्यापारियों को जीएसटी एंव टैक्स में छुट प्रदान की जाए। पंकज मैसोन ने यह भी बताया कि व्यापारियो की बात विधानसभा के भीतर तक पहुंचे इसके लिए जरूरी है कि व्यापारियो में से एक व्यक्ति को विधायक का टिकट प्रदान किया जाए। यदि व्यापारियो में से ही कोई एक व्यक्ति विधानसभा में विधायक के तौर पर मौजूद होगा तो व्यापारियो का किसी भी स्तर पर शोषण नही हो सकता। इस अवसर पर पंकज मैसोन, पंकज दीदान, हरीश विरमानी, शेखर फुलारा, विनित मिश्रा, मनन आनंद, राकेश किशोर गुप्ता, रोहित जयसवाल, दिव्य सेठी सहित अनके व्यापारी मौजूद थे।\

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *