देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार को नामांकन का अंतिम रहेगा। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार नामांकन जमा करेंगे। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी सीट लालकुंआ से नामाकंन दाखिल किया। वहीं भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने भी आज टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा। कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा रावत ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस के उम्मीदवार गौरव चौधरी ने डोईवाला में नामांकन पत्र दाखिल किया है। कैबिनेट मंत्री व विधायक श्रीनगर धन सिंह रावत ने भी नामांकन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी पौड़ी में श्रीनगर सीट के लिए नामांकन किया। रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। लैंसडौन से कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुसांई रावत, कोटद्वार से भाजपा के बागी नेता धीरेंद्र चौहान, चौबट्टाखाल से कांग्रेस प्रत्याशी केशर सिंह नेगी और डोईवाला में भाजपा उम्मीदवार बृज भूषण गैरोला ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा चुनाव के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी क्षेत्र से नामांकन पत्र जमा किया। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा को 60 प्लस सीटें दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य के विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि मसूरी सीट से वह हैट्रिक बनाने के लिए तैयार हैं।