dehradun. आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव गढ़ी कैंट देहरादून में विशेष पूजा अर्चना की गई, मन्दिर में चल रहे विशेष गुप्त नवरात्रि पूजा अनुष्ठान में आज पदमश्री डा0 माधुरी बर्थवाल जी ने भी भाग लिया और माता रानी से देवभूमि उत्तराखंड के चहुमुखी विकास और सुख समृद्धि की मंगल कामना की। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में डा0माधुरी बर्थवाल जी के कर कमलों से बच्चों को पाठ्य सामग्री, खिलौने पतंग आदि वितरित किए गए, पदमश्री मिलने पर आचार्य बिपिन जोशी ने श्रीमती बर्थवाल को माता की चुन्नी, रुद्राक्ष माला, राम दरबार भेंट कर सम्मनित किया और मांगल गीतों और उत्तराखण्ड की संस्कृती और संस्कारों के लिए उनके द्वारा किए जा रहे अतुलनीय योगदान की सरहना करते हुवे उनके दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की। माधुरी जी ने बच्चों को अपनी संस्कृति संस्कारों, बोली भाषा लोकगीतों को अपनाने का आहवान किया। इस अवसर श्रीमती गीता जोशी, मानवेंद्र मनु बर्थवाल लोक कलाकार हर्षपति रयाल, कुणाल उप्रेती,दीपेन्द्र नौटियाल, गणेश बिजलवान आदि उपस्थित रहे।