लखनऊ: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, यूनाईटेड वर्ल्ड कैम्पस, इन्दिरा नगर द्वारा आज एक दिवसीय इण्टर
कैम्पस साइन्स मॉडल कम्पटीशन ‘साइफारी’ का ऑनलाइन आयोजन सम्पन्न हुआ। समारोह का वर्चुअल उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री राज मेहरोत्रा, हेड, रीजनल साइन्स सिटी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री राज मेहरोत्रा ने कहा कि आज के दौर में ऐसे कार्यक्रमों की बहुत आवश्यकता है जिससे छात्रों की कल्पनाशीलता व सृजनात्मक क्षमता को बढ़ावा मिल सके। इस एक दिवसीय साइन्स मॉडल कम्पटीशन के अन्तर्गत छात्रों ने एक से बढ़कर एक समाजोपयोगी विज्ञान माडलों का प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि आज की भावी पीढ़ी में अभूतपूर्व क्षमता, हुनर व बुद्धिमत्ता भरी पड़ी है और यह पीढ़ी समाज के रचनात्मक उत्थान के प्रति अत्यन्त जागरूक है। छात्रों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, इलेक्ट्रिकल एनर्जी, मिनी वर्किंग एलीवेटर, रोप वे, वेस्ट वॉटर मैनेजमेन्ट, सिम्पल मशीन्स आदि विभिन्न विषयों पर एक से बढ़कर एक समाजोपयोगी मॉडल बनाकर अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों की विज्ञान शिक्षिकाएं सुश्री शालिनी विलियम्स, सुश्री हुमरा जावेद एवं सुश्री अमूदा दलाल ने निर्णायकों की भूमिका निभाई एवं सर्वश्रेष्ठ विज्ञान माडलों को चयनित कर भव्य ऑनलाइन प्रजेन्टेशन द्वारा सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने मेधावी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी के कंधों पर ही शान्तिपूर्ण समाज बनाने की जिम्मेदारी है सी.एम.एस. संस्थापिका डा. भारती गाँधी ने भी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मानवतावादी वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर ही विश्व समाज का विकास व उत्थान किया जा सकता है सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं एम.डी. प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सी.एम.एस. के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर श्री रोशन गाँधी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे साइफारी की संयोजिका एवं सी.एम.एस. यूनाईटेड वर्ल्ड कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री कनिका कपूर ने समारोह के अत्यन्त सफल आयोजन हेतु सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।