संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा पौधरोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि माघ महीने की पूर्णिमा तिथि पर संत रविदास की जयंती मनाई जाती है। संत रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा तिथि के दिन हुआ था। संत रविदास को रैदासजी के नाम से भी जाना जाता है। संत रविदास जी बहुत ही धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति थे। इन्होंने आजीविका के लिए अपने पैतृक कार्य को अपनाते हुए हमेशा भगवान की भक्ति में हमेशा ही लीन रहा करते थे। संत रविदास जी ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी भली भांति निर्वहन किया। इन्होंने आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रेरणादायक हैं। मन चंगा तो कठौती में गंगा संत रविदास जी के द्वारा कहा गया यह कथन सबसे ज्यादा प्रचलित है। जिसका अर्थ है कि अगर मन पवित्र है और जो अपना कार्य करते हुए, ईश्वर की भक्ति में तल्लीन रहते हैं उनके लिए उससे बढ़कर कोई तीर्थ नहीं है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि संतो के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने से ही मानवता का कल्याण एवं परोपकार की भावना बलवती होती है। विद्यालय परिवार ने विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया और प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए पौधरोपण भी किया। पौधरोपण करते हुए अध्यापक अंशुल, संजय मिश्रा, सूबे सिंह, मंजू सिंह, रेखा, शिवम, तिलक, रामकृपाल, मौलिक मुख्याध्यापिका पूनम और प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी अध्यापकों से जब भी अवसर मिले अधिक से अधिक पौधरोपण कर प्रदूषण नियंत्रण करने और स्वच्छ विद्यालय एवं स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करने की अपील की। पौधरोपण अभियान में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एस डी ओ ओमबीर सिंह भी ने उपस्थित रह कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्राचार्य ने ओमबीर सिंह धोनी एवम सभी स्टाफ सदस्यों को संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उन द्वारा दी गई शिक्षाओं का अनुसरण करने का संदेश दिया और ओमबीर सिंह एवम सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया।