देहरादून। प्रदेश के आठ जिलों में खस्ताहाल या दूसरे विभागों के भवन में चल रहे 12 थाना, 25 पुलिस चौकियों व छह फायर स्टेशन को जल्द नए भवन मिलेंगे। संभवत: मई महीने से नए भवनों का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। इस पर कुल 120 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पुलिस मुख्यालय में लंबे समय से खस्ताहाल थाना, चौकियों और फायर स्टेशन को अपग्रेड करने का मामला चल रहा था। इसके लिए कई बार शासन में प्रस्ताव भी भेजे गए, लेकिन प्रस्ताव पास नहीं हो पाए। अब थाना, चौकियों व फायर स्टेशन के नए भवन के लिए शासन की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। विभाग की ओर से पहले फेज में छह जिलों की पुलिस लाइन के सुधारीकरण का भी प्रस्ताव बनाया गया है। इनमें पुलिस लाइन अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल और चमोली शामिल हैं। विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिला प्रभारियों से रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसमें इन जिलों की पुलिस लाइनों की हालत खस्ता पाई है। केवल खुराना (आइजी पुलिस मार्डनाइजेशन, पुलिस मुख्यालय) ने कहा कि प्रदेश में कई थाना, पुलिस चौकी व फायर स्टेशन दूसरे विभागों की बिल्डिंग पर चल रहे हैं। इसके साथ कुछ बिल्डिंग खस्ताहाल हैं। नई बिल्डिंग के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। करीब 120 करोड़ रुपये से थाना, चौकियों व फायर स्टेशन की बिल्डिंग तैयार की जाएंगी।