देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष व वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद चुनावी नतीजों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के विरुद्ध किए जा रहे विशवमन को असहनीय बताया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि भाजपा के जो नेता हरीश रावत पर छींटाकशी करने पर लगे हैं उनके बयान ओछे और बचकाने है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा के चुनाव में अभूतपूर्व विजय की और बढ़ रही है, ऐसे में भाजपा के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ जाना सामान्य सी बात है। परंतु उन्होंने कहा भाजपा के जो छूट भैया नेता हरीश रावत के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें अपनी सीमाओं में रहना चाहिए और लोकतंत्र के सामान्य शिष्टाचार के निर्धारकों का पालन करना चाहिए।