देहरादून। विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक राजधानी दून में आयोजित हुई। बैठक में भाजपा के अनेक बड़े नेताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा दो तिहाई बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने 60 पार की बात की थी, जिसके आसपास ही उनकी सीटें आएंगी। कैलाश विजयवर्गीय ने हॉर्स ट्रेडिंग जैसे आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि हरीश रावत खुद चुनाव हार रहे हैं, उनके हॉर्स ट्रेडिंग जैसे आरोप निराधार हैं।
आज सुभाष रोड स्थित एक होटल में पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ मतगणना के बाद की स्थिति पर मंत्रणा की है। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ चुनाव नतीजे के बाद बनने वाली स्थिति को लेकर रणनीति पर विचार किया।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निंशक के निजी आवास पर जाकर उनसे मंत्रणा की है।