देहरादून। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजत किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 38 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में राजनीतिक सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी को भी सम्मानित किया गया। गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा की इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही साथ मनोबल में भी बढ़ोतरी होती है। गरिमा मेहरा दसौनी ने सम्मानित होने वाली सभी महिलाओं को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन वह महिलाओं से सिर्फ यह कहना चाहती हैं की महिलाएं खुद को भी प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा की अमूमन देखने में आया है कि महिलाएं बच्चों की, सास ससुर की, पति की देखभाल करने में तथा अपने कार्य क्षेत्र की आपाधापी में अपने आप की अनदेखी करती है। वह ना अपने सेहत की ओर ध्यान देती हैं ना पौष्टिक आहार लेने पर तवज्जो देती हैं और परिणाम स्वरूप वह बहुत थका हुआ महसूस करती हैं और कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाती है। गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि महिलाओं को अपने शौक भी पूरे करने चाहिए। परिवार की खुशी के लिए बहुत जरूरी है कि पहले महिला का चित्त प्रसन्न रहें और वह तभी हो सकता है जब वह स्वयं को स्वच्छंद और स्वतंत्रता महसूस कर सकें। गरिमा मेहरा दसोनी ने कहा कि आज जरूरत है महिला के स्वाभिमान को ध्यान में रखते हुए सरकारों को उसे केवल अनुदानो तक सीमित नही करना चाहिए। मातृशक्ति को ना सिर्फ स्वाभिमान की स्वावलंबन की आत्म निर्भर बनाने की सेहत की शिक्षा की जरूरत है बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।