dehradun. हुड़के की थाप, ढोल दमाऊ के साथ मशकवीन की तान के साथ पारंपरिक वेशभूषा में माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में हमारी पहचान रंगमंच के कलाकारों द्वारा कुमाऊनी खड़ी होली की रंगारंग प्रस्तुती दी गई। होल्यारों ने शिव के मन माही बसे काशी……. अम्बे के भवन विराजे होली…… जैसी सुमधुर होलियोंं का सुमधुर गायन किया और नृत्य किया, टपकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर मंदिर के पुजारी भरत गिरि महाराज को भी होली की बधाई दी,मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने होल्यारो को पटके पहनाकर और परस्पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और गुड़ खिलाकर सम्मान और स्वागत किया, आलू के गुटके और पहाड़ी चटनी का प्रसाद बाटा गया इस अवसर पर डा0 मथुरा दत्त जोशी, कैलाश पाठक, बबिता साह लोहनी, भगवती जोशी, पुष्पा बिष्ट,पुष्पा बिष्ट, कांता बिष्ट, मदन जोशी, शेर सिंह बिष्ट, गणेश कांडपाल, आचार्य खीमानंद भट्ट, कैलाश चन्द्र पांडे, विनोद कांडपाल आदि उपस्थित थे।