देहरादून। हिन्दू नव वर्ष प्रतिपदा के शुभागमन पर देवभूमि उत्तराखण्ड अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा नगर निगम टाउन हॉल देहरादून कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि कैबनेट मंत्री premchand aggarwal व Ganesh Joshi ,विधायक Khajan Dass ,श्रीमती savita kapur ,मेयर Sunil uniyal gama का अभिनंदन किया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल व योगेश अग्रवाल ने संस्था द्वारा किये जा रहे समाजसेवा के कार्यों की जानकारी दी। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष(युवा) सचिन_गुप्ता ने बताया कि संस्था उत्तराखंड युवा वर्ग को साथ लेकर आगामी वर्ष में समाज के हित मे रचनात्मक/सामाजिक कार्यो को आगे बढ़ाएगा।
इस अवसर पर सरंक्षक चन्द्रगुप्त विक्रम, नीरज मित्तल, विशाल जिंदल, हरिश मित्तल, डॉ०मुकेश गोयल, प्रवीण बंसल, गंगा बिशन, अखिलेश अग्रवाल, मोती दीवान अंकुर जैन, पंकज गुप्ता, विशाल गुप्ता, कमलेश अग्रवाल फतेयचंद गर्ग, महेश गुप्ता,श्रीमती बीना अग्रवाल,श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल,श्रीमती ऋतु गोयल,श्रीमती नेहा गुप्ता,श्रीमती डॉ शिल्पा,श्रीमती अनिता गर्ग,श्रीमती शारदा गुप्ता, बालेश गुप्ता, पी के गोयल,श्रीमती सविता अग्रवाल,श्रीमती मीनाक्षी गुप्ता,श्रीमती शालिनी अग्रवाल,श्रीमती निशा अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में अग्र रत्न उपस्तिथ रहे।