faridabad. हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के सहयोग से लगाया जा रहा फन कैंप संपन्न हो गया। इस कौशल विकास फन कैंप में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, बैंकिंग, हस्तशिल्प और खेती सहित विभिन्न क्षेत्रों की गतिविधियों में शामिल किया गया। प्रकृति के प्रति समझ और चेतना विकसित करने बारे प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर छात्राओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम, बैंकों, डाकघरों और मिनी बैंकों में काम करने के लिए छात्राओं का उन्मुखीकरण, कला और शिल्प में रुचि पैदा करने के लिए गतिविधियां, हस्तशिल्प, घरेलू या कुटीर उद्योग, जैविक और प्रगतिशील खेती, प्राथमिक चिकित्सा आदि व्यवसायिक कौशल का प्रशिक्षण जैसे विभिन्न विषयों का इस फन कैंप में समावेश किया गया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं जिस से आजीविका के अवसर उत्पन्न हो रहे हैं। इनमें कुछ प्रशिक्षण यथा- सौंदर्य प्रसाधन, भोजन और पोषण, सिलाई, मोटर वाईंडिग, पंप मरम्मत इत्यादि हैं। इन कार्यक्रमों में प्रशिक्षित होकर युवा आजीविका सृजन कर रहे है और उपक्रम लगा कर दूसरों को भी आजीविका के उन्नत अवसर उपलब्ध करवा रहे है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि प्राध्यापिका मोनिका ने स्किल डेवलपमेंट फन कैंप का बहुत ही सराहनीय संयोजन किया है और वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी छात्राओं से भी प्राध्यापिका मोनिका करतल ध्वनि से अभिनंदन करने का आग्रह किया। सभी रिसोर्स पर्सन्स का भी विद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने प्रदर्शनी में सुंदर और श्रेष्ठ रचनात्मकता प्रदर्शित करने और अधिकतम प्रतिभागिता दर्शाने के लिए छात्राओं शिवानी, निशा, सोनिया, कृतिका, शीतल, कनिका, सोनाली और सिया सहित अन्य सभी छात्राओं का अभिनंदन किया।