doiwala. आम आदमी अपने इलाज के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है अच्छा इलाज मिल पाना तो बहुत दूर की बात है सामान्य इलाज भी प्राइवेट अस्पतालों में करने को मजबूर उत्तराखंड की जनता का उपहास उड़ाते हुए उत्तराखंड के मंत्री दिल्ली में जाकर अपना इलाज करा रहे हैं .
यह बात पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ‘केतन’ ने कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को ठगने के लिए उत्तराखंड सरकार ने सरकारी अस्पतालों को पी पी मोड पर देकर अपनी जेब भरने के सिवा कोई काम नहीं किया है। मंत्री और विधायक अपना इलाज कराने के लिए उत्तराखंड के अस्पतालों को सही नहीं समझते हैं वह अपना इलाज कराने दिल्ली चले जाते हैं क्योंकि उनके पास संसाधन है जबकि उत्तराखंड की जनता इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है। रोज समाचार पत्रो मे खबर प्रकाशित होती है कि समय पर इलाज ना मिल पाने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई । जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार ने केवल आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को कॉपी करने का प्रयास किया है जबकि सरकार की नाक के नीचे राजधानी में अवैध खनन जोरों पर है जगह-जगह सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का आलम है ऐसे में सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति संदेह के घेरे में आती है उत्तराखंड में केवल माफिया राज कर रहा है चाहे अस्पतालों में माफियाओं का राज हो चाहे स्कूलों में और चाहे उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों में सब जगह लूट हो रही है और भाजपा सरकार आंखों पर पट्टी बांधे सरकार चला रही है पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र पुंडीर प्रदेश सचिव मुकेश पांडे जिला महासचिव नसीर खान बाला बाला मंडल अध्यक्ष एएस रावत रजनीश कश्यप एवं अभिषेक आदि मौजूद रहे