DEHRADUN. माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आयोजित विशेष चैत्र नवरात्रि पूजा अनुष्ठान में दिन भर 108 कन्याओं का पूजन किया गया प्रतीक रुप में 9 कन्याओं के पैर धोकर उनका मंगल तिलक किया गया, चुन्नी पहनाकर हलुवा, पूड़ी, चना, फल मिष्ठान का भोग लगाया गया और दक्षिणा भेंट की गई, मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने लड़कियों को भी लड़कों की तरह अवसर देने की अपील की, प्रातः विशेष पूजा अर्चना के साथ दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ सायं में विशेष श्रृंगार और आरती की गई, कल पूर्णाहुति के साथ भंडारे का भू आयोजन होगा आज के कार्यक्रम में डा0 मथुरा दत्त जोशी, भागवती जोशी, गीता जोशी, एडवोकेट तनुज जोशी, हर्षपति रयाल, दीपेंद्र नौटियाल, गणेश विजलवान, आचार्य माधव लेखक आदि का विशेष सहयोग रहा।