देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व विधायक करण मेहरा राज्य कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे ।
कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के हवाले से जारी एक बयान में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक करण मेहरा को उत्तराखंड कांग्रेसका अध्यक्ष मुक्त कर दिया है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री यशपाल आर्य कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता होंगे ।उन्होंने बताया कि इन नेताओं की नियुक्ति के साथ ही युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक भुवन कापड़ी को उत्तराखंड कांग्रेस विधायक दल के उप नेता नियुक्त किया गया है। यह नियुक्तियां तत्काल प्रभावी हो गई है।