देहरादून। स्कूल वैन संचालकों की समस्याओं के निवारण हेतु संगठन के पदाधिकारी मिले उत्तराखंड परिवहन मंत्री चंदन राम दास से आज उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसो० के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व में स्कूल वैन वाहन चालकों का प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड परिवहन मंत्री चंदन राम दास से मिला।
प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने मंत्री को बताया कि कोविड कार्यकाल की मार झेल रहे स्कूल वैन वाहन चालक अब परिवहन विभाग की पेनल्टी व चालान से परेशान है। दो वर्षों से स्कूल वैन घर पर खड़ी है बमुश्किल स्कूल वाहन चालकों ने अपना व अपने परिवार का भरण पोषण किया। 11 अप्रैल से स्कूल खुले हैं,स्कूल खुलते ही वाहन चालको ने बच्चों को लाने ले जाने का कार्य शुरू किया परंतु परिवहन विभाग द्वारा बिना मोहलत दिए उनके कागजात चेक करने के नाम पर उनके भारी-भरकम चालान काटने शुरू कर दिए गए है। स्कूल वैन चालक वैन संचालन में कितनी कठिनाइयों का सामना कर रहा है इस बात से परिवहन विभाग भी भलीभांति परिचित है। सचिन गुप्ता ने लिखित रूप में परिवहन मंत्री को स्कूल वैन संचालन में होने वाले इंश्योरेंस, टैक्स परमिट फीस, गाड़ी मेंटेनेंस, पेट्रोल ड्राइवर खर्चा आदि सभी का विवरण दिया व बताया कि कागजात तयार कराने में काम से कम चालक को 60,000 हजार रुपये वर्तमान में चाहिए *सचिन गुप्ता ने परिवहन मंत्री से आग्रह पुर्वक गाड़ियों के कागजात पूरे करने में 6 माह की समय की मांग के साथ 5 सूत्रीय मांग पत्र भी सोपा।
इस अवसर पर गगन ढिंगरा,पवन पासवान,विपिन जोशी,हर्ष मेहंदीरत्ता,मुकेश कुमार,संजय राणा,रजनीश कश्यम,सुमित कश्यप,जतिन अरोरा,अभिषेक काला,त्रिलोक सिंह आदि उपस्तिथ रहे।