देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने राज्य के बेरोजगारों से भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे छल पर चिंता व्यक्त
करते हुए मुख्यमंत्री से सहकारिता में चल रहे भर्ती घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि एक तो भाजपा के राज्य में भाजपा ने उत्तराखंड को पहले नंबर पर बेरोजगारी में पहुंचा दिया है और अब जो यदा-कदा नौकरियां निकल रही है उसमें भी घूसखोरी लेनदेन और भाई भतीजावाद के किस्से रोज सामने आ रहे हैं। रोजगार के मामले में उन्होंने सरकार से पारदर्शिता बैठने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से कहा है कि बेरोजगारों के साथ चल ना करें और ज्यादा से ज्यादा नौकरियों को लाने के अपने चुनावी वायदे को पूरा करें।