फरीदाबाद . राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में अध्यापकों और बालिकाओं ने विद्यालय में छात्राओं के नामांकन में वृद्धि हेतु जन जागरूकता रैली और विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया। विद्यालय के इस अभियान में जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड एवम गाइड्स सदस्य छात्राओं का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्राओं द्वारा भी अपने अपने घरों के समीपवर्ती क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान द्वारा विद्यालय में प्रवेश और नामांकन अभियान में वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय में अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, साइंस क्लब, जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, गाइड्स, इको क्लब, जोयफुल शनिवार, विशेष योग सत्र, शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विशेष अवसरों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन, खेलो इंडिया खेलो के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताएं एवम विशेष महत्व वाले दिवसों का आयोजन तथा समय समय पर हरियाणा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विज्ञान प्रतियोगिताओं एवम राज्य स्तरीय विज्ञान मेलों के आयोजन के माध्यम से गुणवत्तापरक शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा प्राप्त एवम प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा प्रदान की जा रही है। विद्यालय में शिक्षा में नवाचार हेतु राज्य सरकार द्वारा डिजिटल बोर्ड एवम इसी सत्र में विद्यार्थियों को टैबलेट्स में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि अध्यापिकाओं सविता, मनीषा, शीतल, दीक्षा, ऋतु और शिवम वाधवा ने एन आई टी तीन फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान के माध्यम से अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को क्वालिटी शिक्षा प्राप्त करने के लिए हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलवाएं और हरियाणा सरकार द्वारा छात्राओं के लिए प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ भी उठाएं।