उत्तराखंड पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे आज उत्तराखंड पहुंच गये हैं। लगभग पांच साल बाद वह अपने पैतृक गांव पंचुर यमकेश्वर (पौड़ी गढ़वाल) पहुंचे। उप्र में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला उत्तराखंड दौरा है। मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सवा दो बजे के करीब जौलीग्रांट एयरपोर्ट में उतरें। यहां से वह स्टेट प्लेन से यमकेश्वर घाटी में बने हैलीपैड पर पहुंचे। यहां से वह करीब चार किमी सड़क मार्ग से चलकर, बिथ्याणी में बने डिग्री कॉलेज परिसर में पहुंचे। सीएम योगी दोपहर बाद 2:50 पर अपने पैतृक गांव के निकट बने गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज पहुंचें। यहां पर मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित कैबिनेट मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। यहां से सीएम योगी सहित कई मंत्री यमकेश्वर ब्लॉक स्थित बिथ्याणी में बने डिग्री कॉलेज के लिए रवाना हुये।
पांच मई को वह हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे में उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *