देहरादून। आज देहरादून पशु पालन डेरी एशोशियन की एक बैठक शिवाजी धर्मशाला देहरादून में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मा,राज्य सभा सांसद उत्तराखण्ड के सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद विकास चौहान ने शिरकत कर सम्बोधित किया
बैठक में पशु पालन डेरी कर्मियों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया गया समस्याओं को सुलझाने एवं सम्बन्धित समस्याओं को उठाने के लिए शीघ्र ही डेरी कर्मियों की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन से वार्ता की जाएगी बैठक में निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 09 मई सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर देहरादून पशुपालन डेयरी वाले नगर निगम देहरादून में एकत्रित होकर देहरादून नगर निगम के मा, मेयर को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष दया शंकर यादव एवंउपाध्यक्ष देवेन्द्र अरोरा एवं महामंत्री कमल लूथरा एवं प्रचार मंत्री राम अवतार अरोरा एवं प्रवीण कुमार नोनी एवं कंटी बंटी अरोड़ा एवं प्रवीण नोनी एवं राजेन्द्र पाल बॉबी एवं घनश्याम यादव एवं सुरेश यादव एडवोकेट एवं पवन यादव एवं योगेन्द्र पाल एवं राजेश पाल बॉबी आदि अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे
