फरीदाबाद.. गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन आई टी तीन फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और गाइड्स ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में आज एक विशेष कार्यक्रम में जनचेतना रैली का आयोजन किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि इस रैली का आयोजन रैड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में रैड क्रॉस द्वारा किए जा रहे मानवतावादी कार्यों को सामान्य जनों को अवगत करवाने के लिए किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में जिला रैड क्रॉस सचिव विकास कुमार भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जनजागरूकता रैली को सचिव रैड क्रॉस फरीदाबाद विकास कुमार और प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने रवाना किया तथा प्राध्यापिका मनीषा, मोनिका, शीतल, सविता, ममता, सूबे सिंह और शिवम ने जनचेतना रैली का नेतृत्व किया। यह रैली एन आई टी तीन फरीदाबाद की विभिन्न पॉकेट से होकर सभी को रक्तदान, नेत्र दान, देहदान, नशे से दूर रहने, बेटी बचाओ अभियान, सभी पढ़े सभी बढ़े, डिजिटल भारत उन्नत भारत सहित भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत, अंत्योदय योजना एवम अन्य मानवतावादी योजनाओं के विषय में जागरूक करते हुए निकाली गई। जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड सदस्य छात्राएं इन सभी योजनाओं के प्लेकार्ड द्वारा सभी को जागरूक करती हुई चल रहीं थीं। प्राचार्य मनचंदा ने रैड क्रॉस सचिव विकास कुमार को बताया कि रैड क्रॉस दिवस के अवसर पर करवाए गए पोस्टर मेकिंग, पेटिंग, क्विज, डिक्लामेशन और स्किट के विजेताओं को कल प्रार्थना सभी में सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड सदस्य छात्राएं समय समय पर सभी रैड क्रॉस से संबंधित दिवसों को बहुत जोश और सच्ची भावना से मनाती हैं ताकि रैड क्रॉस के उद्देश्यों सभी के लिए स्वास्थ्य, सेवा और मित्रता को प्राप्त कर प्रसार और प्रचार हो सके। सभी बच्चों को और अध्यापकों को रैड क्रॉस के आजीवन सदस्य बनने के लिए भी प्रेरित किया गया और अपने मित्रों और संबंधियों को भी रैड क्रॉस जैसे मानवतावादी संगठन से जुड़ने तथा सेवा के कार्यों से जुड़ने का आह्वान किया गया।