dehradun. राज्य सहकारी बैंकों में हुए भर्ती घोटाला के लिए सहकारी मंत्री धन सिंह रावत से उक्रांद ने इस्तीफा की मांग की | उनके पिछले व वर्तमान सरकार में सहकारी मंत्री होते हुए भर्ती घोटाला हुआ, जिसमें लाखों रूपये का लेनदेन हुआ | उक्रांद द्वारा खुलासा किया गया था कि किस किस के खातों में लेनदेन हुआ | अब खुद एम डी इला उप्रेती व रजिस्ट्रार कोअपरेटिव अलोक पाण्डेय के भर्ती प्रक्रिया को लेकर तनातनी व विरोधाभास बयान आ रहे हैं, कही न कही बड़ा खेल भर्ती में हुआ, जिसमें सत्तारुद्ध दल के सफ़ेदपोश भर्ती घोटाले में सम्मिलित हैं | इन सभी को संरक्षण सहकारी मंत्री धन सिंह रावत का संरक्षण रहा हैं | इसलिए उक्रांद मांग करता हैं कि सहकारी मंत्री धन सिंह रावत अविलम्ब त्याग पत्र दे तथा भर्ती घोटाले की जांच एस0आई0टी0 से करायी जाय|