अशासकीय विद्यालयों के साथ किया जा रहा भेदभाव

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। उतराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक हिन्दू नेशनल इंटर कालेज मे हुई।बैठक मे तदर्थ शिक्षकों के विनिमितीकरण एवं अशासकीय विघालयो में वेतन के संकट पर सभी ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि इन समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण होना चाहिए। शनिवार को जनपद स्तरीय बैठक में तमाम विद्यालयों की इकाईयों के अध्यक्षो एवं मंत्रियों ने बैठक में भाग लिया। बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष संजय बिजलवाण मंत्री अनिल नौटियाल ने कहा कि आज राज्य के अशासकीय विघालयो के साथ भेदभाव किया जा रहा है,जिन योजनाओं का लाभ राजकीय स्कूलो को दिया जा रहा है,वह हमारे विद्यालयो को नहीं दिया जा रहा है।तदर्थ शिक्षकों को लम्बा समय शिक्षण करते हुए हो गया है परन्तु उनका विनिमितीकरण नही हुआ है जो कि चिंताजनक है। वेतन जिससे शिक्षकों एवं कर्मचारियों का घर चलता है वह भी चार चार माह में दिया जा रहा है।बैठक को संघ के संरक्षक सतपाल सिंह नेगी,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश बहुगुणा,डी एस कंडारी योगेश मिश्रा,अश्विनी गुप्ता,आदि ने भी सम्बोधित किया। बैठक में सदस्यता शुल्क एवं चुनाव कराने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रधानाचार्य हरविंदर सिंह चौधरी,आर सी शर्मा,दिनेश डोबरियाल,राकेश मोहन डबराल,धनंजय उनियाल,आलोक जोशी,सुरेन्द्र कुमार सहगल,सुमन लता,योगिता भट्ट,निशा जुगरान,कमलेश गौड,ओमप्रकाश काला,रतनेश द्विवेदी आदि काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *