डोईवाला। नगर पालिका के अंतर्गत कुछ जमीने खाली पड़ी है जिनमे कुछ लोगो द्वारा जबर्दस्ती कब्जा किया हुवा इसी के चलते आज सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुवे नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को एक पत्र दिया जिसमे मांग की गई कि जिन लोगो के पास रहने को मकान नही है ओर गरीब है व उत्तराखंड के निवाशी है किसी भी जाति धर्म के हो उन्हें थोड़ी थोड़ी जमीन आवंटन की जाए. जिससे वो अपना कमरा बना कर अपने बच्चो के साथ रह सके और जो बाहरी लोग जमीनो को कब्जा कर मोटे दामों में बाहर प्रदेशो से आए लोगो को बेच रहे है उन पर कठोर कार्यवाही की जाए व उनका सत्यापन किया जाए ज्ञापन देने वालो में गोपाल शर्मा पूर्व सभासद आम आदमी पार्टी डोईवाला नगर पालिका डोईवाला सोनी कुरैशी महिला नेत्री आम आदमी पार्टी डोईवाला आदि लोग मोजूद थे.