पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डीडीहाट के हुनरा गांव पहुंचकर वहां के स्थानीय किसान विपिन जोशी द्वारा निर्मित सेब के बगीचे का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि 250 से अधिक सेब के हाइब्रिड पौधे से तैयार यह बगीचा बहुत ही शानदार है। सेब के उत्पादन में प्रतिवर्ष बढ़ोतरी होगी, जिससे पहाड़ के छोटे किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट, किसानों की आय को दोगुना करना, को बल मिलेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, उद्यान, कृषि सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री अपने पैतृक गांव पहुँचकर माता रानी के मंदिर में पूजा अर्चना की और देशवासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।