देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने हरिद्वार में कांग्रेस के नेता पत्रकार, लेखक एवं साहित्यकार राजेश शिवपुरी के असामयिक निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। राजेश शिवपुरी को कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिबद्ध नेता बताते हुए कहा कि वे नीतियों और सिद्धांतों के पक्के थे और उन्होंने आजीवन कमजोर वर्गो, गरीब तबकों और जरूरतमंद लोगों की आवाज उठाई। प्रताप ने कहा कि उनके निधन से कांग्रेस ने अपने निष्ठावान नेता को खो दिया है। राजेश शिवपुरी 62 वर्ष के थे और हृदयाघात से उनका निधन हो गया।
