dehradun. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर आयोजित विशेष योग ध्यान शिविर में आज दून योग पीठ (देवभूमि संजीवनी योग और ध्यान केंद्र) 16 C न्यू कैंट रोड हाथीबड़कला में अयोजित विशेष निःशुल्क योग शिविर में आज आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने उपस्थित योग साधकों को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया साथ ही योग और प्रणायाम की बारीकियां समझाई। कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहीद दुर्गा मल्ल योग पार्क गढ़ी कैंट,उत्तराखंड विधान सभा में भी आचार्य बिपिन जोशी जी के पावन सानिध्य में योगाभ्यास कराया जाएगा। आज के कार्यक्रम में योगाचार्य नीरज डोभाल, दिनेश जोशी, सुमन जोशी, प्रीति चौधरी, रीना भट्ट, प्रगति बिष्ट आदि का विशेष सहयोग रहा।