देहरादून। आज शिव सेना देहरादून द्वारा शिवसेना की स्थापना के 56 वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय दून मेडिकल कॉलेज में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर से पूर्व शिवसैनिको को प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने स्थापना दिव्स की बधाई दी एंव अपने सम्बोधन में कहा कि आज ही के दिन 19 जून 1966 को शिव सेना प्रमुख हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना मुम्बई के शिवाजी पार्क में की थी। शिवसेना की स्थापना महाराष्ट्र के मज़दूर, मजलूमो एंव शोषित वर्ग के उत्थान के लिए की गयी, मुम्बई में लगाया ये बीज आज पूरे देश में एक वृध वृक्ष बन गया हैं। आज शिवसेना का नाम समाज सेवा में प्रमुखता से आता हैं। दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पीयूष सागर एंव सुभाष शर्मा ने सभी शिवसेनिको का आभार व्यक्त किया और कहा की शिव सेना समाज सेवा को एक मिसाल है। रक्तदान शिविर प्रातः ११ बजे से प्रारंभ हुआ एंव सायं काल तक चला। रक्तदान करने वालों में जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, शिवम् गोयल, विकास मल्होत्रा, किशन सिंघल, अभिनव बेदी, मनीष गर्ग, गोकुल परविंदा, नितिन शर्मा, हर्षित कुमार,दीपक राय, अभिषेक सहनी, ऋषभ माँगो, अमन आहूजा, कृष्ण कमल, शिवम् मक्कड़ आदी मौजूद रहे।