बद्रीनाथ :गिर सोमनाथ जिले के कोडीनार तालुका के जंत्राखडी गांव में आठ साल की बालिका के साथ बलात्कार और हत्या की घटना से पूरा त्रिपंख साधु समाज स्तब्ध है। इस घटना के खिलाफ समग्र सौराष्ट्र-गुजरात में रोष व्याप्त है।त्रिपंख साधु समाज की भावनाओं को व्यक्त करते हुए आज बद्रीनाथ की ‘मानस व्यासगुफा’ कथा के छठे दिन पू. मोरारीबापू ने कहा कि मैं लंबे समय से लगभग 12 तारीख से तीर्थ यात्रा पर हूं। हाल में बद्रीनाथ में कथा में हूं। मुझे हाल ही में जानकारी मिली कि दशनाम साधु समाज की बालिका के साथ यह घटना घटी है। यह जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है कि, कुछ असुरों द्वारा ऐसी क्रूर घटना को अंजाम दिया गया है। मैंने दशनाम गोस्वामी साधु समाज के अग्रणियों के साथ अपना दर्द व्यक्त किया है। ऐसी घटना में कसूरवार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई और सजा होनी जानी चाहिए। संबंधित संस्थानों द्वारा बेटी को न्याय मिलना चाहिए। मौसम अनुकूल रहा तो पू. बापूने कथा समापन के दिन रविवार 26 जून को सीधे ही जंत्राखडी गाँव जाकर इस कन्या की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने की इच्छा व्यक्त की है।पूज्य मोरारीबापू ने दशनाम साधु समाज के पीडि़ता के पिता से फोन पर बात की और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने समाज में ऐसी घटनाओं पर दुख जताया और करूणा भाव व्यक्त किया।