देहरादून। आज माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस (जड़ी बूटी दिवस) पर विशेष पूजा अर्चना के साथ साथ यज्ञ किया गया आचार्य बालकृष्ण जी की लंबी उम्र और उन्नति के लिए विशेष प्रार्थना की गई मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने कहा आयुर्वेद चिकित्सा के संरक्षण और संवर्द्धन में उनके योगदान को हमेशा स्वर्णाक्षरों में अंकित किया जायेगा उन्होने कहा आचार्य जी नई पीढी के लिए प्रेरणा श्रोत हैं, हमरो स्वाभिमान ट्रस्ट के उत्तराखंड कार्यकारी अध्यक्ष राजन बसनेत ने कहा आचार्य जी हमारे स्वाभिमान के प्रतीक हैं मानव मात्र के स्वास्थ्य के लिए उनके अतुलनीय योगदान के लिए हम उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं और अपेक्षा करते हैं वह सैकड़ों सालों तक मानवता के लिए इसी प्रकार सेवा करते रहें। आज प्रातः दून योगपीठ देहरादून के हाथीबड़कला केंद्र में विशेष ध्यान और योग शिविर का अयोजन किया गया, योग साधकों को जड़ी बूटी के पोंधों के वितरण के साथ साथ साथ नीम के 5 पोंधो का भी रोपण किया गया। इस अवसर परहमरो स्वाभिमान के कार्यकारी अध्यक्ष राजन बसनेत, उमेश छेत्री, पदम लांबा, भूपेंद्र अधिकारी, एन0बी0खत्री, प्रेमिला खत्री, हेमकला खड़का, नंदा देवी, विकास थापा, देवाशीष बसनेत आदि मौजूद रहे।