डोइवाला। आज आजादी का अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ पर मंसूरी विधानसभा में शहीद स्थल पर आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल जी के आह्वान पर कार्यक्रम किया 10:00 बजे लाइब्रेरी चौक महात्मा गांधीजी की प्रतिमा को गंगाजल से धोकर फूल माला अर्पण की उसके बाद अंबेडकर जी की मूर्ति को गंगाजल से धोकर माल्यार्पण की शहीद चौक पहुंचकर शहीदों की प्रतिमा को धोकर माल्यार्पण की इंद्रमणि बडोनी चौक पर श्री इंद्रमणि बडोनी जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण की उसके बाद शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा को गंगाजल से धोकर फूल माल्यार्पण की जिसमें प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद थे श्रीमती सुरेश सैनी जी डॉक्टर रमन रतूड़ी जी कुमारी नफीस बानो श्रीमती विजयलक्ष्मी जी श्रीमती तहमीना खान जी श्रीमती नूरो जी श्रीमती मुन्नी जी अल्पसंख्यक संगठन जिला अध्यक्ष सरदार भजन सिंह जी वरिष्ठ कार्यकर्ता भानु प्रताप मौर्य जी सी पी सिंह जी सुनील पवार जी श्री कुणाल भारती जी दीपेंद्र भंडारी जी जय गोपाल जी हरपाल खत्री जी मोहम्मद शारिक जी अंकुर सैनी जी आदि मौजूद रहे