देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड की भाजपा इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के उस बयान को गैर जिम्मेदाराना ठहराया है, जिसमें उन्होंने अपने घरों पर झंडा ना लगाने वाले लोगों की देशभक्ति पर सवाल उठा दिए हैं और कहां है कि ऐसे लोगों पर विश्वास नहीं किया जा सकता।
धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा अध्यक्ष के बयान को बेवकूफी भरा बयान बताते हुए कहा कि जिस तरह से आज भाजपा के लोग राष्ट्र ध्वज तिरंगे के प्रति “छद्म प्रेम ” दिखा रहे हैं उसके कारण वह पूरे देश में उपहास का कारक बन गए हैं। धीरेंद्र प्रताप ने कहा भाजपा और संघ के लोगों ने कभी भी तिरंगा ध्वज का सम्मान नहीं किया, परंतु आज वोटों की राजनीति चमकाने के लिए वह तिरंगे की पैरोकारी करते दिखाई देते हैं। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जिस तरह से देश की जनता को यह कहकर धमकाया जा रहा है जो झंडा नहीं लगाते उन पर विश्वास नहीं कर सकते यह बात ठीक नहीं है। अगर झंडा स्वेच्छा से और सम्मान से लगाया जाता है तो निश्चित तौर पर यह स्वागत योग्य कदम होगा, परंतु कई जगह झंडा उपलब्ध नहीं होता तो सुदूर गांव में यह हमारा दायित्व है हम झंडे पहुंचाएं और झंडों को बेचने का धंधा ना बनाएं बल्कि सम्मान पूर्वक इसे उपलब्ध कराएं। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष द्वारा तिरंगे झंडे के प्रति प्रेम को अदम प्रेम बताया और कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोगों ने आजादी के 75 वर्षों में और आजादी से पहले भी कभी दिल से तिरंगे झंडे का सम्मान नहीं किया। परंतु अब जो बदलाव आया है ,उसका उन्होंने स्वागत किया।