देहरादून। उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ की गढवाल क्षेत्र की कमेटी द्वारा मुख्य अभियन्ता (वितरण) गढ़वाल क्षेत्र देहरादून के कार्यालय में पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारियों की समस्याओं को उठाया। इस अवसर पर उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव डीपी जोशी ने कहा कि सेवा निवृत्त कार्मिकों को विभाग द्वारा दी जा रही सुविधा में प्रदत्त विद्युत बिल अलग-अलग खण्डों में अपनी सुविधानुसार प्रदान किए जा रहे हैं। जबकि 17 जुलाई 2020 के आदेशों का पालन नही किया जा रहा है जोकि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है। उन्होने कहा कि 33@11 केवी उपसंस्थानों पर एसएसओ की कमी को पूरा किया जाए। साथ ही उपखण्डो में लिपिको@स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि गढ़वाल क्षेत्र के कार्यालय मंे तैनात कार्यालय अधीक्षक (विशेष श्रेणी) के विरूद्व ऊर्जा कामगार संगठन के कुछ पदाधिकारियों के द्वारा उनके ऊपर अनर्गल आरोप लगाकर मानसिक उत्पीडन किया जा रहा है। इस पर मुख्य अभियन्ता को अपने स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए। ज्ञापन में कहा गया कि ऋषिकेश स्थित निर्मल हॉस्पिटल को पूर्व की भांति कारपोरेशन के पैनल पर लिया जाए। जिससे पर्वतीय क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को राहत प्राप्त हो सके। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से विनोद कुमार ध्यानी, रमेश, अशोक सैनी, एसपी भट्ट, योगेश पांडे, अनिल उनियाल, केएस राणा, केएस भण्डारी, देवेन्द्र शर्मा, प्रदीप कश्यप, दीपक, संजय कुमार, सचिन देवमूनि, सुदेश शर्मा, दिनेश, रविन्द्र प्रताप सिंह रावत, अतुल गिरी आदि उपस्थित थे।