देहरादून। स्वतंत्रता सेनानी,आज़ाद हिंद फ़ौज मेजर शहीद दुर्गामल्ल के ७८ बलिदान दिवस पर नगर पालिका परिषद डोईवाला में दुर्गामल्ल जी मूर्ति पर आम आदमी पार्टी द्वारा माल्यर्पण कार्यक्रम किया गया।मालार्पण करते हुवे आप डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष स0 प्यारा सिंह ने कहा कि शहीद दुर्गामल ने देश की खातिर हस्ते हस्ते अपने प्राणों की आहुति दे दी आप नेत्री सोनी कुरैशी ने कहा कि हमे उनके बताए रास्तो पर चलना चाहिए अगर हम उनकी बातों को मान कर देश हित मे कार्य करेंगे तो उनकी कुर्बानी व्यर्थ नही जाएगी,अल्पसंख्यक संगठन जिलाध्यक्ष स0 भजन सिंह ने भी सभी भारत वाशियो से अपील की है सभी लोग मिल का चले और आपसी भाईचारे को बनाए रक्खे डोईवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ने कहा कि हमे शहीदों ओर उनके परिजनों का सम्मान करना चाहिए कार्यक्रम में स0 बलजीत सिंह आदि लोग मोजूद थे।