ऋषिकेश: टीएचडीसीआईएल द्वारा 25 से 27 अगस्त, 2022 तक गुवाहाटी, असम में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित नॉर्थ ईस्ट प्रदर्शनी में एक आकर्षक स्टाल प्रदर्शित किया गया । टीएचडीसीआईएल का प्रतिनिधित्व 03 सदस्यीय टीम द्वारा किया गया। जिसमे श्री संजय रावत, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल डिजाइन), श्री राहुल जोशी, प्रबंधक (ईएमडी) एवं श्री. गौरव कुमार, प्रबंधक (पीआर) रहे | श्री गौरव कुमार, प्रबंधक (पीआर) इस प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी भी हैं।