गोपाल शर्मा
डोईवाला। आम आदमी पार्टी डोईवाला द्वारा परम आदरणीय डॉo श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती शिक्षक सम्मान कार्यक्रम के रूप में मनाई गई ओर अध्यापिका समाजसेवी सोनी कुरैशी मेडम व अध्यापक सुदेश सहगल को पुरस्कृत कर समानित किया गया वही दूसरी ओर डोईवाला चीनी मिल में भी एक कार्यक्रम किया गया जिसमे चीनी मिल मजदूर संघ डोईवाला के अध्यक्ष गोपाल शर्मा के द्वारा चीनी मिल में कार्यरत अध्यापिका सुषमा चौधरी को चीनी मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक के हाथों पुरुस्कृत कराया गया साथ मे चीनी मिल यूनियनों के दर्जनों पदाधिकारी भी मोजूद थे गोपाल शर्मा ने बताया कि हमे अध्यपको का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वो हमें सही राह दिखाते है जिससे हम अपने सुनहरे भविष्य को समाज मे आगे बढाते है कार्यक्रम में यूनियन के विजय शर्मा,कमल बहादुर,प्रताप रावत,नरेन्द्रधीमान,ओमप्रकाश,कृष्ण पाल शर्मा आदि कई कर्मचारी मोजूद थे